तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुपथुर के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बसों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्चे समेत कुल 11लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिवा प्रसाद ने की।
यह भी पढ़ें – Indian Navy: ‘ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई भारतीय नौसेना की युद्ध की तत्परता’, नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी बोले
कराईकुडी और मदुरै जा रही थी बसें
पुलिस ने बताया कि एक बस कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी मदुरै की तरफ जा रही थी, तभी थिरुपथुर के पास दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कई यात्री गाड़ियों के अंदर फंस गए, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
#WATCH | Tamil Nadu | 7 dead in a head-on collision between two buses near Tirupattur in Sivaganga district. Visuals from the spot. https://t.co/9qT04EUqeK pic.twitter.com/2K85EfL3Fc
— ANI (@ANI) November 30, 2025
पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कराईकुडी से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई। मारे गए सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं, 20 से अधिक घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भेजा गया।अधिकारी ने कहा कि टक्कर का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और जिले के इंचार्ज मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन को प्रभावित लोगों की हर तरह से मदद करने और घायलों का सही इलाज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की। सीएम ने मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है।
