Home Bihar News UP: नया बिजली कनेक्शन सस्ता… इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों...

UP: नया बिजली कनेक्शन सस्ता… इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों में ये राहत; नए साल पर ग्राहकों के लिए तोहफा

0
UP: नया बिजली कनेक्शन सस्ता... इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों में ये राहत; नए साल पर ग्राहकों के लिए तोहफा

{“_id”:”6955d071b1a13e2cfa0fdc2f”,”slug”:”new-electricity-connection-is-now-cheaper-and-easier-smart-prepaid-meter-will-be-installed-for-2800-2026-01-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: नया बिजली कनेक्शन सस्ता… इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों में ये राहत; ग्राहकों के लिए तोहफा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

up electricity connection
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेना अब पहले से सस्ता और आसान हो गया है। विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को नई कॉस्ट डाटा बुक-2025 जारी कर दी। इसके तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर और नए कनेक्शन की लागत में बड़ी कटौती की गई है।

Trending Videos

साथ ही एस्टीमेट बनाने की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 6016 रुपये से घटाकर 2800 रुपये कर दी गई है। वहीं, थ्री फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर अब 11342 रुपये की जगह 4100 रुपये में लगाया जाएगा।

आयोग ने नए बिजली कनेक्शन के लिए एस्टीमेट प्रणाली को खत्म करते हुए फिक्स चार्ज लागू कर दिया है। अब 300 मीटर तक दूरी और 150 किलोवाट तक लोड (निजी नलकूप को छोड़कर) के लिए अलग से एस्टीमेट तैयार नहीं किया जाएगा।

नई दरों के अनुसार, यदि कोई उपभोक्ता 2 किलोवाट का कनेक्शन 100 मीटर तक दूरी पर लेता है तो उसे 5500 रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे। वहीं, 300 मीटर की दूरी के लिए 7555 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version