मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी अली अकबर अब माफी मांग रहा है। केस दर्ज होने के बाद सोमवार को उसने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि जज्बात में आकर गलती कर दी, मुझे माफ कर दीजिए।
44 सेकंड के इस वीडियो में अली अकबर ने अपने किए पर अफसोस जताया है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो, काशीपुर टोला निवासी अली अकबर सऊदी अरब में मजदूरी करता है।
शुक्रवार की देर रात उसने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही गुलरिहा पुलिस ने जांच शुरू कर हिंदूवादी संगठन के पूर्व पदाधिकारी घनश्याम चौहान की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था।