Home Bihar News UP: 2026 का छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, इन 24 दिनों में...

UP: 2026 का छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, इन 24 दिनों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश; नए साल पर मिलेगा खास तोहफा

0
UP: 2026 का छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, इन 24 दिनों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश; नए साल पर मिलेगा खास तोहफा

प्रदेश सरकार ने नए साल 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। हालांकि इसमें वर्तमान साल 2025 की अपेक्षा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस साल भी 24 दिन सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। जबकि 31 दिन निर्बंधित अवकाश में रखे गए हैं। जबकि एक अप्रैल को वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान की ओर से जारी कैलेंडर में यह भी सूचित किया गया है कि कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाशों की सूची में पांच जनवरी को घोषित गुरु गोविंद सिंह जयंती को विलोपित किया जाता है। यह तिथि के अनुसार अब 27 दिसंबर 2025 को होगी। बता दें कि यह अवकाश निर्बंधित अवकाशों की श्रेणी में आता है।

वहीं नए साल की छुट्टियों के कैलेंडर में सरकारी कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा। तीन जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस की छुट्टी होगी जबकि चार को रविवार है। इसी तरह 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को सोमवार, दो दिन लगातार छुट्टी मिलेगी। होलिका दहन की छुट्टी दो मार्च सोमवार और होली की चार मार्च बुधवार को है। जबकि एक मार्च को रविवार है। ऐसे में कर्मचारी मंगलवार की छुट्टी लेकर वह चार दिन के लिए जा सकेंगे।

इसी तरह आठ नवंबर रविवार को दीपावली, नौ नवंबर सोमवार को गोवर्धन पूजा और 11 नवंबर को भैयादूज व चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी है। 10 नवंबर मंगलवार की छुट्टी लेकर वह चार दिन के लिए जा सकेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version