Home Bihar News Uttarakhand: कैंची धाम जा रहे सैलानियों की कार नदी में गिरी, तीन...

Uttarakhand: कैंची धाम जा रहे सैलानियों की कार नदी में गिरी, तीन की मौत, छह घायल

0
Uttarakhand: कैंची धाम जा रहे सैलानियों की कार नदी में गिरी, तीन की मौत, छह घायल

बरेली के पीलीभीत से बृहस्पतिवार सुबह कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही सैलानियों की स्कॉर्पियो कार भवाली में अनियंत्रित होकर पीछे की ओर आते हुए शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस, एसडीआएफ, फायर विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से रेस्क्यू किया।

भवाली सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित करने के साथ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया। कार में सवार में सभी लोग रिश्तेदार हैं।

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में घायल ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरफोर्स पीलीभीत रोड इज्जतनगर, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय पटेल (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पत्नी राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया। सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी ने दम तोड़ दिया था। शेष छह घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में पांच घायलों का इलाज चल रहा है। राहुल पटेल को मामूली चोट के कारण भर्ती नहीं किया गया है। वाहन करन चला रहा था। संवाद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version