स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की है। बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए किंग कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह लिस्ट ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था।
कोहली ने किया बड़ा कारनामा
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में आंध्र के खिलाफ खेले जा रहे 50 ओवर प्रति पारी के मुकाबले में विराट ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 16 हजार रन पूरे कर लिए। यह कारनामा विराट ने 330वीं पारी में किया। वह ओवरऑल नौवें बल्लेबाज बन गए जिसने लिस्ट ए में 16 हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच, ग्रीम हिक, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, सर विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग, गॉर्डन ग्रीनिज और सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है। कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, सचिन ने 391वें पारियों में 16 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, कोहली ने 330वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
Kohli gets to his century with a crash, bang, wallop. Nonchalant celebrations too. pic.twitter.com/qSWwJAbQZD
— Shashank Kishore (@captainshanky) December 24, 2025
