मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के खाईखेड़ी गांव के मूलनिवासी विनय त्यागी उर्फ टिंकू के खिलाफ पहला मामला 1985 में मेरठ के मेडिकल थाने में अपहरण के आरोप में दर्ज हुआ था। इसी साल उसके खिलाफ अपहरण का एक और मामला दर्ज हुआ।
इसके बाद उसके नाम दर्ज होने वाले मामलों की सूची लंबी होती चली गई। त्यागी के खिलाफ हत्या, अपहरण, फिरौती, जानलेवा हमला, गैंगस्टर सहित संगीन धाराओं में 59 मामले दर्ज बताए गए हैं।
इनमें सबसे अधिक 29 मामले उत्तर प्रदेश के मेरठ में दर्ज हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 15, गाजियाबाद में 3, दिल्ली में 2, सीतापुर में 1, बुलंदशहर में 1, सहारनपुर में 1, जबकि, उत्तराखंड के देहरादून में 4, हरिद्वार में 2 और लक्सर में एक मामला दर्ज है। 15 सितंबर को देहरादून में उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ था।
विनय त्यागी के खिलाफ आखिरी मामला चार दिसंबर को लक्सर कोतवाली में उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर 25 लाख की रकम हड़पने के आरोप में दर्ज हुआ था। इसी मामले में उसे 24 दिसंबर को बी वारंट पर लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था। वहां दोपहर करीब एक बजे फ्लाईओवर पर शूटर सन्नी उर्फ शेरा व अजय ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
