Home Bihar News बिहार का सियासी चौसर: राहुल गांधी का कितना असर, क्या CM कांग्रेस...

बिहार का सियासी चौसर: राहुल गांधी का कितना असर, क्या CM कांग्रेस पार्टी से होगा? पप्पू यादव के बयान ने चौंकाया

0
बिहार का सियासी चौसर: राहुल गांधी का कितना असर, क्या CM कांग्रेस पार्टी से होगा? पप्पू यादव के बयान ने चौंकाया

बिहार की राजनीति में राहुल गांधी का कितना प्रभाव है? विधानसभा 2025 के नतीजों की घोषणा के बाद क्या कांग्रेस पार्टी के पास अपना मुख्यमंत्री बनाने का अवसर आ सकता है? गठबंधन में सीटों के बंटवारे और कई विधानसभा सीटों पर ‘दोस्ताना लड़ाई’ जैसी बातों के क्या मायने हैं? ऐसे तमाम सवालों पर बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रोचक बयान दिए हैं। पप्पू यादव ने दावा किया है कि पूर्णिया जिले से ताल ठोक रहे चारों कांग्रेस प्रत्याशियों का जनाधार मजबूत है और जनता बड़े अंतर से इन्हें जिताएगी।

‘दोस्ताना लड़ाई’ जैसी बातें बेमानी हैं, राहुल गांधी के कारण बिहार में…

छह नवंबर को पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले नामांकन का समय पूरा हो चुका है। कई सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ जैसी खबरें सामने आई हैं, क्योंकि गठबंधन में शामिल दलों ने एक ही सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, ‘दोस्ताना लड़ाई’ जैसे जुमलों के इस्तेमाल पर पप्पू ने कहा ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है…हमने कई सीटें छोड़ दीं…हमारे नेता ने हमें दोस्ताना लड़ाई की अनुमति नहीं दी… ये हमारे नेता की छवि का ही असर है कि आज पूरा बिहार विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA के समर्थन में खड़ा है।

मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से नहीं होगा

उन्होंने कहा,चुनाव के बाद आप किसी को भी मुख्यमंत्री बना दीजिए। मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से नहीं होगा, वह राजद या किसी अन्य पार्टी से होगा…हमारे नेता चुनाव के बाद इसका फैसला करेंगे। चुनाव से पहले इसका कोई मतलब नहीं है।

जनता के सहयोग से जीत हासिल करेंगे पूर्णिया जिले के कांग्रेस प्रत्याशी

सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि पूर्णिया जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सदर से जितेंद्र यादव, कसबा से मो. इरफान आलम, अमौर से पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान और बनमनखी से देवनारायण रजक मैदान में हैं और चारों प्रत्याशी जनता के सहयोग से जीत हासिल करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version