Home Bihar News Bihar Election: अब महागठबंधन ने बिना लड़े गंवाई एक सीट, VIP के...

Bihar Election: अब महागठबंधन ने बिना लड़े गंवाई एक सीट, VIP के उम्मीदवार का नामांकन रद्द; जानें क्या है वजह

0
Bihar Election: अब महागठबंधन ने बिना लड़े गंवाई एक सीट, VIP के उम्मीदवार का नामांकन रद्द; जानें क्या है वजह

बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा इतनी देरी से हुआ कि चुनाव के लिए मतदान से पहले ही बड़े दलों को हार का मुंह देखना पड़ रहा है। बहुत कम समय रहने के कारण जैसे तैसे नामांकन करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह मढ़ौरा मेंबगैर चुनाव लड़े ही हार गईं। अब सुगौली विधानसभा सेराष्ट्रीय जनता दल के मौजूदा विधायक और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह को भी इसी तरह का झटका लगा है।यह पार्टी क्षेत्रीय दल के रूप में चुनाव आयोग में दर्ज है। विकासशील इंसान पार्टी फिलहाल निबंधित पार्टी नहीं है। इसलिए, ऐसी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन के समय 10 प्रस्तावक के साथ जाना होता है। शशि भूषण सिंह राजद की सोचकर एक प्रस्तावक के साथ चले गए। नामांकन का आवेदन कर दिया। अब जब जांच हुई, तो प्रस्तावकों की संख्या पूरी नहीं होने के आधार पर नामांकन को रद्द कर दिया गया।

Trending Videos

राजद के बागी ओम प्रकाश चौधरी का भी नामांकन रद्द

इतना ही नहीं सुगौलीसीट पर राजद के एक बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी ने अपना नामांकन किया था। लेकिन, उनकानामांकन भी रद्द कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंनेनामांकन पत्र में कई पृष्ठ खाली छोड़ दिएथे।निर्वाचन आयोग का कहना है कि किसी भी अमान्य दल के प्रत्याशी की दस प्रस्तावक चाहिए। इस कारण से शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वहीं ओमप्रकाश चौधरी ने अपने नामांकन पत्र में कई विकल्पों को भरा ही नहीं था। इस कारण उनका भी नामांकन रद्द हो गया।

अब चिराग और प्रशांत की पार्टी के बीच मुकाबला

अब सुगौलीविधानसभा में जन सुराज पार्टी अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा रामविलासके प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच में मुकाबलाहो गया है। वहींपिछले चुनाव में राजद के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह ने 65267 वोट लेकर वीआईपीपार्टी के रामचंद्र सहनी को तीन हजार चार सौ सैंतालीस वोटो से हराया था। रामचंद्र सहनी को 61820 वोट प्राप्त हुए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version