New Four Lane in Bihar: भागलपुर के अलीगंज बाइपास से भलजोर (हंसडीहा) तक फोरलेन सड़क निर्माण किया जाएगा. इस पर 1836 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें से 973 करोड़ से भागलपुर के अलीगंज बाइपास से ढाकामोड़ और 863 करोड़ से ढाकामोड़ से भलजोर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा.
निर्माण की राशि स्वीकृत
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय भूतल एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 3 अक्टूबर को इसके लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की है. अब इस फोरलेन निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. इसका निर्माण कार्य दो चरणों में किया जाएगा और इसके लिए बहुत ही जल्द निविदा जारी की जाएगी. दिसंबर के अंत तक इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा.
राहगीरों की सुविधाओं का ख्याल
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर से हंसडीहा के बीच 65 किलोमीटर लंबा बनने वाले इस फोरलेन पर राहगीरों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. इस मार्ग में 12 जगहों पर बस स्टैंड और टायलेट ब्लाक भी बनाए जाएंगे. बस स्टैंड बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और सड़क चौड़ी होने से हादसों में कमी आ जाएगी. इसका निर्माण कार्य एनएच विभाग द्वारा कराया जाएगा.
कम से कम निजी जमीन का होगा अधिग्रहण
संबंधित विभाग प्रयास कर रहा है कि इस निर्माण के लिए कम से कम निजी जमीन का अधिग्रहण हो और अलाइनमेंट भी सीधी रहे. जिस दिशा में ज्यादा सरकारी जमीन है उसी तरफ अलाइनमेंट निर्धारित किया जाए. जो जगह बचेगी वहां बस स्टैंड और टॉयलेट ब्लॉक बनाया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
35-40 मीटर होगी चौड़ाई
इस परियोजना के पहले चरण में भागलपुर से ढाकामोड़ खड़हरा और दूसरे चरण में ढाकामोड़ के खड़हरा से भलजोर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. सड़क की चौड़ाई 35 से 40 मीटर होगी.
इसे भी पढ़ें: 953 करोड़ की लागत से रफ्तार पकड़ेंगे वाहन, बिहार के दो जिलों में बाईपास निर्माण से बेहतर होगी कनेक्टिविटी
