Home Bihar News साइको किलर पूनम को लेकर नया खुलासा: ‘एकादशी के ही दिन हत्या…...

साइको किलर पूनम को लेकर नया खुलासा: ‘एकादशी के ही दिन हत्या… और बच्चे थे निशाने पर’, तांत्रिक से था संपर्क

0
साइको किलर पूनम को लेकर नया खुलासा: 'एकादशी के ही दिन हत्या... और बच्चे थे निशाने पर', तांत्रिक से था संपर्क


चार मासूमों की हत्या के आरोप में जेल भेजी गई साइको किलर पूनम एकादशी के दिन ही बच्ची की हत्या करती थी। छह साल की मासूम विधि को उसने एक दिसंबर को मारा। उस दिन मोक्षदा एकादशी थी। उसकी हरकतें काफी दिन से अजीबो-गरीब थीं। कभी कपड़े जला लेती थी तो कभी पानी पर सिंदूर डालकर देखती रहती थी। वह कैराना के एक तांत्रिक के संपर्क में भी थी। उसके निशाने पर और भी बच्चे थे। वह पहले प्यार दुलार से किसी बच्ची के करीब जाती थी और फिर मौका पाकर उसकी जान ले लेती थी। यह कहना है जिया की ताई पारूल का।




Trending Videos

2 of 13

बच्ची जिया को गोद में लेकर बैठी पूनम।
– फोटो : अमर उजाला


आधी रात को जिया को उठाकर उसकी हत्या कर दी

पूनम का मायका पानीपत के सिवाह गांव में है। इसी गांव में उसका चचेरा भाई ( ताऊ का बेटा ) दीपक रहता है। पूनम पर आरोप है कि उसने इसी साल 19 अगस्त को दीपक की दस साल की बेटी जिया की हत्या की। इसके लिए वह दीपक के घर ही रुकी थी। रात में जिया के पास सोई। आधी रात के बाद जिया को उठाकर पशुओं के बाड़े में ले गई।


3 of 13

मृतक बच्ची जिया की ताई, मां और ताऊ का बेटा
– फोटो : अमर उजाला


वहां पानी की हौद में डुबोकर मार दिया और वापस आकर चुपचाप सो गई। दीपक और परिजनों ने पूनम पर शक जाहिर किया था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया और जोर-जोर से रोने लगी। पूनम की मां ने धमकी दी कि अगर झूठा इल्जाम लगने की वजह से बेटी को कुछ हो गया तो वह कानूनी कार्रवाई करेगी। इस धमकी से लोग डर गए और रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।


4 of 13

जिस हौद में जिया का शव मिला था उसे दिखाती ताई पारूल
– फोटो : अमर उजाला


… और भी बच्चे थे उसके निशाने पर

पारूल ने बताया कि पूनम पर शक की कई वजह थीं। वह अजीबो-गरीब हरकतें करती रहती थी। जिया का शव एकादशी के दिन हौद में पड़ा मिला था। पारुल से पूछा गया कि पूनम पर 13 जनवरी 2023 को बेटे शुभम और भांजी इशिका (ननद की बेटी ) की हत्या का आरोप है लेकिन उस दिन एकादशी नहीं थी।


5 of 13

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी साइको किलर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इस पर पारूल का कहना था कि हो सकता है कि किसी वजह से एकादशी पर हत्या कर नहीं पाई होगी। और भी बच्चे उसके निशाने पर थे। वह पहले किसी बच्ची को निशाने पर ले लेती थी। इसके बाद उससे प्यार दुलार जताती थी। पारूल का कहना है कि वह पूनम उनके बेटे की भी जान लेने की फिराक में थी लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। इसके बाद ही उसने जिया को निशाने पर लिया।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version