Home Bihar News Bihar: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बवाल, पुलिस-प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज से...

Bihar: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बवाल, पुलिस-प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज से माहौल तनावपूर्ण

0
Bihar: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बवाल, पुलिस-प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज से माहौल तनावपूर्ण

बेगूसराय में लोहियानगर रेलवे गुमटी के पास एनएच-31 पर मंगलवार को अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए, जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन और स्थानीय अतिक्रमणकारियों के बीच भिड़ंत हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ समय के लिए सड़क रणक्षेत्र में बदल गई। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने हालात को काबू में किया।

कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों ने जोरदार विरोध किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं और पुरुष ईंट-पत्थर लेकर विरोध करते दिख रहे हैं, जबकि पुलिस एक युवक को खींचकर ले जाती दिखाई दे रही है।

दरअसल, नई सरकार के गठन और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बिहार में बुलडोजर एक्शन तेज हुआ है। इसी कड़ी में बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लोहियानगर से जेल गेट तक एनएच-31 और रेलवे लाइन किनारे बसे सैकड़ों झोपड़पट्टियों और दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, तीन दशक से अधिक समय से लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ियां और दुकानें बनाकर रह रहे थे। इन्हें खाली कराने के लिए डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई में उतरी। दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। विरोध करने वालों में कई महिलाएं रोते हुए दिखाई दीं। उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय नहीं दिया, न ही नोटिस जारी किया, इसलिए वे विरोध कर रही थीं।

पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

हंगामे और रोड़ेबाजी के बीच भी प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी और 100 से अधिक अवैध झोपड़ी नुमा घरों व दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कई बार लोगों को खदेड़ा और बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version