ABOUT US
साथियों biharlatestnews.com (BLN) वेबसाइट बनाने का हमारा मकसद है कि हम अपने पाठकों को उनके आसपास घाट रही घटनाओं के विषय मे विस्तृत एवं तथ्यपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा सकें।संचार क्रांति के फलस्वरूप हमारे समाज में न्यूज़ चैनलों एवं न्यूज़ पोर्टल्स की बाढ़ सी आ गई है , ऐसे समय मे ज्यादातर मीडिया संस्थान content और quality content की पतली सीमा रेखा को या तो समझ नहीं पा रहें हैं या समझना नहीं चाह रहे हैं । TREFFIC और TRP की Race में बहुसंख्यक मीडिया संस्थान जाने अनजाने कब Journalistic ethics से समझौता कर लेते हैं स्वं उन्हें भी पता नहीं चल पाता है
हम इसे गलत भी नही कह सकते क्योंकि प्रतियोगिता के इस दौर में ज्यादातर संस्थान सबसे पहले वाले सिद्धान्त का अनुसरण करते हुए व्यसायिक सिद्धान्तों के अनुरूप आचरण करने को मजबूर हो जाते हैं।
इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में ऱखकर BLN(biharlatestnews.com) का निर्माण किया गया है ।BLN का एक ही मक़सद है कि हम व्यवसायिक हितों को साधने के चक्कर में journalistic ethics की तिलांजलि न देकर इन दोनों के बीच संतुलन बनाते हुए आप पाठकों तक उन चुनिंदा खबरों को ला सकें जिन खबरों का आपके जीवन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, एवं जो जानकारियां आपके नागरिक अधिकारों की रक्षा करने में आपकि सहायता कर सके। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार ,राजनीति एवं अन्य आवश्यक खबरों को भी हम आपके समक्ष एक नए तेवर और अंदाज मे प्रस्तुत करेंगे ताकि आप एक सभ्य और सुशिक्षित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन मजबूती से कर पाने में सक्षम हो पाएं।
BLN का धेय्य आपको ज्ञान देना या किसी रूप से आपको शिक्षित करना नहीं है बल्कि हमारा तो मानना है कि जनता सर्वज्ञानि है। हम अपनी ख़बरों के माध्यम से बस आपको सोचने के लिए विवश करना चाहते है। अगर हमारी खबरें समाज कि कुरीतियों,आपके आस पास फैले भ्रष्टाचार ,अन्याय व आधुनिकता एवं राष्ट्रियता के द्वंद में गहरे धसे समाज के विषय मे आपको सोचने के लिए मजबूर कर पाईं तो हम इसे ही अपनी सफलता के रूप में अंकित करेंगे।
FOUNDER
BLN के फाउंडर अनुराग मधुर हैं। पत्रकारिता की दुनिया से इनका जुड़ाव पिछले 12 वर्षों से निरन्तर बना रहा है ।कई मीडिया संस्थानों (SAHARA SAMAY, PRABHAT KHABAR, INDIA NEWS, NEWS24, PRATHAM PRAVAKTA)में एक प्रखर एवं मुखर पत्रकार के रूप में कार्य कर चुके है।
इनके साथ ही BLN की एक कुशल एवं अनुभवी साथियों की एक टीम है जो कि पत्रकारिता के क्षेत्र से काफ़ी लंबे समय से जुड़े रहे है। इन सभी को मिलाकर एक BLN परिवार का जन्म हुआ है जो निरंतर आप तक बहुमूल्य जानकारियां अपनी ख़बरों के माध्यम से उपलब्ध कराती रहेंगी।
WHO WE ARE
Dear Readers, we aim to create a biharlatestnews.com (BLN) website so that we can provide our readers with detailed and factual information about the events happening around them.
As a result of the communication revolution, our society is flooded with news channels and news portals, at a time when most media institutions either do not understand the thin borderline of content and quality content or do not want to understand. In the race of TRAFFIC and TRP, when the majority of media institutions inadvertently compromise with journalistic ethics, they do not even know.
We cannot even call it wrong because in this round of competition most of the institutes are compelled to follow the first principle and conduct it according to the business principles Keeping these circumstances in mind, BLN (biharlatestnews.com) has been created. The only objective of BLN is that we can balance the news between readers by giving them a choice between journalistic ethics in the pursuit of business interests and bring to you the selective news which has a positive or direct impact on your life. And the information that can help you protects your civil rights.
Along with this, we will also present to you a new tone and style of education, health, employment, politics, and other necessary news so that you will be able to discharge your role strongly in building a civilized and well-educated society. The goal of BLN is not to impart knowledge to you or to educate you in any way, but we believe that the public is omniscient. We just want to make you think through our news. If our news were able to make you think about society’s evil, the corruption spread around you, the injustice, and the society deeply rooted in the duality of modernity and nationalism, then we will mark it as our success.
FOUNDER
The founder of BLN is Mr.Anurag Madhur.
His association with the world of journalism has been continuous for the last 12 years. He has worked as an accomplished and vocal journalist in many media institutions (SAHARA SAMAY, PRABHAT KHABAR, INDIA NEWS, NEWS24, and PRATHAM PRAVAKTA).
Along with this, BLN has a team of skilled and experienced colleagues who have been associated with the field of journalism for a long time. After all, a BLN family has been born which will continue to provide valuable information to you through its news content