Home Bihar News Accident News : राजधानी में अज्ञात वाहन ने मासूम बच्चे को रौंदा,...

Accident News : राजधानी में अज्ञात वाहन ने मासूम बच्चे को रौंदा, मौके पर हुई मौत; लोगों ने जमकर किया हंगामा

0
Accident News : राजधानी में अज्ञात वाहन ने मासूम बच्चे को रौंदा, मौके पर हुई मौत; लोगों ने जमकर किया हंगामा

राजधानीपटना में तेज रफ़्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना चिरैयाटांड़ पुल पर हुई। मृतक बच्चे की पहचान शकुंतला कमिटी हॉल के पास रहने वाले सतीश रजक के पुत्र आयुष रजक के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections 2025 : EC ने बुर्का मतदाताओं के लिए जारी किया निर्देश, अब ये महिला संविदाकर्मी करेंगी जांच

दादी के घर जा रहा था आयुष

घटना के संबंध मेंपरिजनों ने बताया कि आयुष साइकिल से अपनी दादी के घर नाला रोड जा रहा था। तभी एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े। इससे पहले कि उसका इलाज कराने उसे अस्पताल ले जाते, बच्चे की वहीं मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Elections After Chhath: छठ के तुरंत बाद क्यों नहीं रखी गई मतदान की तारीख? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई वजह

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई। आक्रोशित लोगदुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं घटना से भड़के लोगपीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे। देखते ही देखते घटनास्थल परजक्कनपुर और कंकड़बाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। फिलहाल दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर तैनात हैं।पुलिसकर्मी आक्रोशित परिजनों को शांत कराने और जाम हटवाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजन अज्ञात वाहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version