Home Bihar News Maharashtra: ‘मराठा समाज को OBC में शामिल किया होता, तो आज…’, आरक्षण...

Maharashtra: ‘मराठा समाज को OBC में शामिल किया होता, तो आज…’, आरक्षण विवाद पर विखे पाटिल का शरद पवार पर तंज

0
Maharashtra: 'मराठा समाज को OBC में शामिल किया होता, तो आज...', आरक्षण विवाद पर विखे पाटिल का शरद पवार पर तंज

मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र भर मेंसियासी गर्माहट तेज हो गई है।इसी बीच राज्य के मंत्री औरराज्य मंत्रिमंडल की मराठा आरक्षण पर बनी उप-समिति के प्रमुख राधाकृष्ण विखे पाटिल नेएनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि1994 में मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करते समय पवार ने अगर मराठा समुदाय को ओबीसी में शामिल किया होता, तो आज यह आरक्षण विवाद खड़ा ही नहीं होता।

ये बात मंत्री पाटिल नेजलगांव के अंतरवाली सराटी गांव में मराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा। इस दौरान विखे पाटिल ने कहा कि यह एक निजी भेंट थी। मैं सिर्फ उनकी तबीयत जानने आया था। हमने कुछ सामान्य मुद्दों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें:-SC Updates: विचाराधीन कैदियों को मिलेगा वोट का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर ECI-केंद्र को नोटिस जारी

शरद पवार को लेकर क्या बोले विखे पाटिल?

विखे पाटिल ने आगे कहा कि शरद पवार को अब सामने आकर अपने रुख को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने मराठाओं को ओबीसी में शामिल न करके सामाजिक असमानता की नींव रखी। आज की स्थिति के लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने ओबीसी नेताओं से अपील की कि वे मराठा आरक्षण का विरोध न करें, क्योंकि हाईकोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मंत्री छगन भुजबळ से भी आरक्षण का विरोध न करने की अपील की।

ये भी पढ़ें:-Sabarimala Temple: केरल हाईकोर्ट का SIT को आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश, अदालत ने माना सोने की हेराफेरी हुई

विखे पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार के आदेश का किया जिक्र

इस दौरानविखे पाटिल ने कहा कि दोसितंबर को सरकार द्वारा जारी किया गया जीआर (सरकारी आदेश), जिसमें मराठा समुदाय के उन सदस्यों को कुंभी जाति प्रमाणपत्र देने की बात है जो अपने ओबीसी मूल को साबित कर सकते हैं, फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन सभी को कोर्ट का निर्णय स्वीकार करना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version