Home Uncategorized Bihar: अनाथ बालक को सात समंदर पार मिला प्यार, एक वर्षीय हरीश...

Bihar: अनाथ बालक को सात समंदर पार मिला प्यार, एक वर्षीय हरीश को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद; जानें कैसे बनी बात?

0
Bihar: अनाथ बालक को सात समंदर पार मिला प्यार, एक वर्षीय हरीश को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद; जानें कैसे बनी बात?

बिहार के रोहतास जिले से एक भावुक और सुखद खबर सामने आई है। जिले के विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में रह रहे एक वर्षीय बालक हरीश को अब नया परिवार और पहचान मिल गई है। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने हरीश को संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास निवासी दंपति मिस्टर कैमरन ली क्रो और रूचिल मेरी क्रो को गोद दिया। अब नन्हा बालक टेक्सास की वादियों में एक नई पहचान के साथ बड़ा होगा।

कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गोद दिया गया बालक

दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, नई दिल्ली से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र और दत्तक ग्रहण अधिनियम के कड़े प्रावधानों के तहत पूरी की गई। सभी कानूनी औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद जिला पदाधिकारी ने दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित किया और अमेरिकी दंपति को बालक सौंप दिया।

ये भी पढ़ें-Bihar Crime : प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की नृशंस हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट; इलाके में सनसनी

दंपति के चेहरे पर खुशी

हरीश को पुत्र के रूप में पाकर अमेरिकी दंपति के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बालक के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और दंपति को सलाह दी कि बालक के टीकाकरण, स्वास्थ्य और समग्र विकास पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता विनीता कुमारी, ओएसडी आशीष रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पाल और संस्थान के समन्वयक मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version