Home Bihar News Bihar: जमुई पहुंचीं मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए...

Bihar: जमुई पहुंचीं मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया सक्षम और प्रेरणा योजना का एलान

0
Bihar: जमुई पहुंचीं मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया सक्षम और प्रेरणा योजना का एलान

बिहार सरकार की सूचना प्रावैधिकी एवं खेल विभाग की मंत्री श्रेयसी सिंह शनिवार को जमुई दौरे पर रहीं। जिला अतिथि गृह पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान लोगों ने व्यक्तिगत और क्षेत्रीय मुद्दे रखे, जिनके समाधान का आश्वासन मंत्री ने दिया।

इसके बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री श्रेयसी सिंह ने राज्य सरकार की खेल विकास से जुड़ी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार दो नई योजनाएं ‘सक्षम’ और ‘प्रेरणा’ शुरू करने जा रही है। इन योजनाओं का ऑनलाइन पोर्टल 1 जनवरी से खोला जाएगा।

मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के तहत विभिन्न खेलों में सक्रिय बच्चों और युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार अलग-अलग स्तर पर स्पॉन्सरशिप और स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार देश का पहला राज्य होगा, जो इस तरह की समग्र योजना के जरिए उभरते खिलाड़ियों को सशक्त बनाएगा। योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक खेल उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसका उपयोग खिलाड़ी अपनी जरूरत के अनुसार कर सकेंगे।

खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं के अनुरूप सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। भागलपुर में बैडमिंटन की एक बड़ी एकेडमी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि बांका के ओढ़नी डैम पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित की जाएगी। भविष्य में यहां भी राजगीर की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के खेल विभाग की एकेडमी मॉडल से प्रेरणा लेकर बिहार में भी उसी तर्ज पर व्यवस्था विकसित की जा रही है।

पढे़ं:देशभर के वेब जर्नलिस्ट जुटे बिहार में, डिजिटल और सोशल मीडिया की खूबी-चुनौतियों पर चर्चा हुई

मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में 68 एकलव्य विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है, जिनमें से 12 विद्यालय वर्तमान में संचालित हो रहे हैं और इस वित्तीय वर्ष में सभी विद्यालयों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया और कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान उनका देश से बाहर रहना उचित संकेत नहीं है। वहीं शादी से जुड़े सवाल पर मंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि सही व्यक्ति मिलते ही शादी भी हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version