Home Bihar News Bihar: नित्यानंद राय से मीटिंग के बाद चिराग बोले- बातचीत अंतिम चरण...

Bihar: नित्यानंद राय से मीटिंग के बाद चिराग बोले- बातचीत अंतिम चरण में हैं, पीएम के रहते सम्मान की चिंता नहीं

0
Bihar Election: 'मोदी के हनुमान' को मनाने दिल्ली गए चुनावी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जानिए कहां फंस रहा पेंच

बिहार चुनावों को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की बातचीत जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पहुंचे।बिहार चुनाव के लिए एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। सब कुछ सकारात्मक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Bihar Election:सीएम नीतीश की पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा थामेंगे लालू-तेजस्वी का हाथ

किसी भी चीजों को लेकर कोई संशय नहीं हो

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत पर एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत सकारात्मक ढंग से चल रही है और अब अपने अंतिम चरण में है। जिस घोषणा का इंतजार आपलोग कर रहे हैं, वह भी जल्द होने वाली है। हमलोग हर एक चीजों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। ताकि बाद में गठबंधन के अंदर किसी भी चीजों को लेकर कोई संशय नहीं हो। हम हर छोटे-बड़े मुद्दे, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं। जहां पर मेरे प्रधानमंत्री हैं, वहां पर मुझे अपने सम्मान करने की चिंता नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version