Home Bihar News Bihar : शिवराज सिंह चौहान का दिल किसने जीत लिया? सोशल मीडिया...

Bihar : शिवराज सिंह चौहान का दिल किसने जीत लिया? सोशल मीडिया पोस्ट से पूर्व केंद्रीय मंत्री के लिए लिखी यह बात

0
Bihar : शिवराज सिंह चौहान का दिल किसने जीत लिया? सोशल मीडिया पोस्ट से पूर्व केंद्रीय मंत्री के लिए लिखी यह बात


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसकी आज खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा है कि राजीव जी आपने मेरा दिल जीत लिया। यह राजीव जी कौन हैं? और राजीव सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का दिल कैसे जीत लिया, यह जानना चाहिए।

राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया…

आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी।

आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा।

कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी।

आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा। अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली। सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा।

ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं।

यादगार यात्रा के लिए आपका आभार!

Rajiv Pratap Rudy

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version