05:59 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
जेमिमा रॉड्रिग्ज के रूप में भारत को पांचवां झटका दिया है। जेमिमा 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुईं।
05:54 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: मैच दोबारा शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा शुरू हो गया है।मैदान पर काफी कीड़े हैं जिस कारण मैच रोकना पड़ा था। खिलाड़ियों को इससे खेलने में दिक्कतें हो रही थी। मैच करीब 15 मिनट तक रोका गया क्योंकि इन कीड़ों को भगाने के लिए मैदानकर्मियों ने स्प्रें का छिड़काव किया। हालांकि, ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है।
05:39 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: मैदान पर कीड़ों का आतंक
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप का मुकाबला कीड़ों के कारण रोकना पड़ा है। मैदान पर काफी कीड़े हैं जिस कारण खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतें हो रही हैं। यह दूसरी बार है जब इस कारण मैच रुका है। इससे पहले भी कुछ देर के लिए मुकाबला रोकना पड़ा था। अब मैदानकर्मी कीड़ों को भगाने के लिए स्प्रे छिड़क रहे हैं। भारत ने 34 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 154 रन बनाए हैं। फिलहाल जेमिमा रॉड्रिग्ज 28 और दीप्ति शर्मा दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
05:33 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: हरलीन अर्धशतक से चूकीं
भारत को हरलीन देओल के रूप में चौथा झटका लगा है जो अर्धशतक लगाने से चूक गई हैं। हरलीन अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठीं। हरलीन 65 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुईं।
05:32 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: भारत का स्कोर 150 के पार
भारतीय महिला टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। जेमिमा और हरलीन ने मोर्चा संभाला हुआ है जिससे भारत ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
04:57 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: जेमिमा को मिला जीवनदान
जेमिमा रॉड्रिग्ज को डियाना बेग की गेंद पर जीवनदान मिला। 27वां ओवर डालने आईं डियाना की गेंद पर जेमिमा विकेट के पीछे कैच थमा बैठी थीं, लेकिन यह नो बॉल करार दी गई जिससे उन्हें जीवनदान मिला।
04:49 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: हरमनप्रीत आउट हुईं
भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में तीसरा झटका लगा है। हरमनप्रीत 34 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गई हैं।
04:11 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: प्रतिका पवेलियन लौटीं
भारत को प्रतिका रावल के रूप में दूसरा झटका लगा है। प्रतिका अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन सादिया इकबाल ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। प्रतिका 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुईं।
03:46 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: भारत को पहला झटका
फातिमा सना ने स्मृति मंधाना को आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। मंधाना 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना और प्रतिका के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई।
03:24 PM, 05-Oct-2025
IND W vs PAK W Live: भारत की तेज शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत ने तेज शुरुआत की है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत का स्कोर पांच ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए हैं।
