बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आजमैट्रिक, इंटर एवं विविध परीक्षाओं से संबंधितवर्ष 2026 का वार्षिक कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारीबिहार विद्यालय परीक्षा समिति केअध्यक्षआनन्द किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड अब तक एक निश्चित समय परमैट्रिक, इंटर एवं अन्यपरीक्षाओं को कदाचारमुक्त और स्वच्छ माहौल में करा रही है। इस बार दो से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 17 से 25 फरवरी से 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर वैसे भी अब नई सरकार की सोच है कि बिहार में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं समय पर हों और उसका रिजल्ट भी समय पर आए ताकि बिहार के बच्चों मेंपढ़ाई और अपने भविष्य कोआत्मविश्वास के साथ उसे विकसित कर सकें। खास बात यह है कि इस बार बिहार बोर्ड कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल करने जा रहा है।
जानिए इंटर परीक्षा का पूरा डिटेल्स
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। 2 फरवरी को पहली पाली में बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स और म्यूजिक, जबकि दूसरी पाली में फिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी। 5 फरवरी को पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी में ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज और म्यूजिक की परीक्षा ली जाएगी। 6 फरवरी की पहली पाली में अंग्रेजी तथा दूसरी में आई.ए की हिंदी और वोकेशनल की अरबी परीक्षा होगी। 7 फरवरी को पहली पाली में केमिस्ट्री और दूसरी में इंग्लिश तथा एग्रीकल्चर की परीक्षा होगी। 9 फरवरी की पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1 की परीक्षा होगी। 10 फरवरी की पहली पाली में सभी भाषाओं-उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला की परीक्षा ली जाएगी, जबकि दूसरी पाली में साइकोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। 11 फरवरी की पहली पाली में म्यूजिक और वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2, तथा दूसरी पाली में आई.एससी के सुरक्षा, शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस सहित आई.ए के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षाएँ होंगी। 12 फरवरी की पहली पाली में समाजशास्त्र और दूसरी पाली में अकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी की परीक्षा ली जाएगी। 13 फरवरी की पहली पाली में तीनों संकायों की भाषाओं की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक, योगा तथा वोकेशनल के विभिन्न ट्रेडों की परीक्षाएं होंगी।
