Home Bihar News Bihar Crime: खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार, अन्य...

Bihar Crime: खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

0
Bihar Crime: खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर में 28 नवंबर को जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने घटना के प्राथमिकी अभियुक्त बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह, पिता स्व. महेंद्र सिंह, का जमीन को लेकर कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। 28 नवंबर को विवाद बढ़ने पर विनोद महतो उर्फ बौना और बबलू महतो ने दिलीप सिंह पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद दिलीप सिंह के बयान के आधार पर गंगौर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। एसपी ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए 28 नवंबर को ही तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

एसपी के निर्देश पर एएसपी सह सदर डीएसपी-02 पारस नाथ साहू के नेतृत्व में गंगौर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर सघन छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और टीम ने घटना के प्राथमिकी अभियुक्त बबलू कुमार को दक्षिणी भदास स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बबलू कुमार वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।

एसपी ने बताया कि इस गंभीर कांड में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में गंगौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी सह सदर डीएसपी-01 मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version