वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना की शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, महनार थाना क्षेत्र के एक गांव के आम के बगीचे में किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह भी अस्पताल पहुंचे। एसआई गुड़िया कुमारी ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : मशहूर यू-ट्यूबर मणि मेराज ‘लव जिहाद’ के आरोप में गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप
पीड़िता के आरोप के अनुसार, महनार के टांडा चौरी वार्ड संख्या 14 निवासी विकास कुमार ने उसे फोन कर बुलाया और फिर बगल के आम के बगीचे में ले जाकर धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने घटनास्थल से पीड़िता के मोबाइल का कवर बरामद किया है। साथ ही आरोपी ने पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। महनार थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और पूरे मामले की जांच जारी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले के और तथ्य सामने आएंगे।
