बाढ़ थाना क्षेत्र के गोसाईमठ मोहल्ले में उस समय दहशत फैल गई, जब बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
गाली देने के आरोप में पीछा कर हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक युवक पर गाली देने का आरोप लगाते हुए कुछ बदमाश उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और किसी बात को लेकर उसने बदमाशों को गाली दी थी। इसी के बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
परिजनों से भी की गई गाली-गलौज
पीड़ित की दादी रेखा देवी ने बताया कि उनका पोता सुमित घर लौट रहा था, तभी करीब दस बदमाश गाली देने का आरोप लगाते हुए उसका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए। बदमाशों ने न केवल युवक के साथ जमकर मारपीट की, बल्कि परिजनों के साथ भी गाली-गलौज की। इसके कुछ देर बाद दो युवक मौके पर पहुंचे और दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए।
बचाव में आए पड़ोसी भी बाल-बाल बचे
पड़ोसी अशोक कुमार ने बताया कि युवक को बचाने के दौरान उनकी जान भी खतरे में पड़ गई थी। उन्होंने मारपीट कर रहे बदमाशों से युवक को छुड़ाने की कोशिश की। इसी बीच दो युवक आए और फायरिंग कर दी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
यह भी पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने घात लगाकर परीक्षा देकर लौट रहे युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर पैर में मारी गोली
स्थानीय महिलाओं ने भी सुनाई आपबीती
एक पड़ोसी महिला ने बताया कि बदमाश युवक का पीछा करते हुए आए थे और उस पर गाली देने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। इसके बाद अचानक दो बदमाश आए और फायरिंग कर दी। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
मौके से खोखा बरामद, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फायरिंग व मारपीट में शामिल बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
