Home Bihar News Bangladesh Unrest LIVE Updates: शनिवार दोपहर में निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा;...

Bangladesh Unrest LIVE Updates: शनिवार दोपहर में निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा; अमेरिका ने जारी किया अलर्ट

0
Bangladesh Unrest LIVE Updates: शनिवार दोपहर में निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा; अमेरिका ने जारी किया अलर्ट

08:33 PM, 19-Dec-2025

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया निर्देश

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद अमेरिकी उच्चायोग ने देश में हिंसा के मद्देनजर अपने नागरिकों के लिए निर्देश जारी किया है। एक्स पर साझा किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि शरीफ उस्मान हादी के जनाजे की नमाज शनिवार, 20 दिसंबर को दुहर की नमाज के बाद (लगभग 1400 बजे) मानिक मियां एवेन्यू (राष्ट्रीय संसद भवन के सामने) में अदा की जाएगी। इस क्षेत्र और पूरे ढाका में भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका है। अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण उद्देश्य से आयोजित सभाएं भी हिंसक रूप ले सकती हैं। आपको प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए।

06:43 PM, 19-Dec-2025

सिंगापुर से ढाका लाया उस्मान हादी का शव

बांग्लादेश में जुलाई में हुए विद्रोह के एक प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का शव सिंगापुर से ढाका लाया गया है।हादी को पिछले हफ्तेअज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारसिर में गोली मार दी थीऔर छह दिनों के बाद गुरुवार देर रात सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

05:53 PM, 19-Dec-2025

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा कड़ी की गई

प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के बाद बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की तरफ से टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में हादी की मृत्यु की पुष्टि के बाद बांग्लादेश में तनाव फैल गया, जिसके चलते गुरुवार रात को व्यापक प्रदर्शन, हमले और तोड़फोड़ हुई। अधिकारी ने कहा, ‘हमने गुरुवार रात को बांग्लादेश उच्चायोग में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

02:45 PM, 19-Dec-2025

हिंदू युवक की लिंचिंग पर अंतरिम सरकार सख्त, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हिंदू युवक की लिंचिंग की कड़ी निंदा की है। सरकार ने कहा कि न्यू बांग्लादेश में सांप्रदायिक नफरत और भीड़ की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बयान में साफ किया गया कि इस निर्मम हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।

सरकार ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ अलग-थलग आतंकी तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही आगजनी, तोड़फोड़, डर फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को चेतावनी दी गई कि लोकतांत्रिक परिवर्तन में बाधा डालने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

01:59 PM, 19-Dec-2025

अल्पसंख्यकों पर हमलों की चिंता

इस बीच, बांग्लादेश में हालात पर चिंता जताते हुए पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों और भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फरवरी में संभावित चुनावों से पहले इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश के लिए ठीक संकेत नहीं हैं।

01:59 PM, 19-Dec-2025

ढाका में प्रदर्शन तेज, शाहबाग चौराहा जाम

ढाका में आज प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया। वे इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की हत्या में न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का शासन खत्म करने की भी मांग की, स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।

इधर, ढाका विश्वविद्यालय के शेख मुजीबुर रहमान हॉल का नाम बदलने को लेकर भी हलचल रही। शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे छात्रों ने गेट पर ‘शहीद उस्मान हादी हॉल’ का बैनर लगा दिया। छात्र संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक यह कदम छात्रों के मतदान के बाद उठाया गया। हालांकि, इसे आधिकारिक नाम परिवर्तन नहीं माना गया है। हॉल का नाम बदलने का प्रस्ताव बाद में बैठक में रखा जाएगा।

01:02 PM, 19-Dec-2025

धनमोंडी में बंगाली सांस्कृतिक केंद्र छायानौत पर हमला, ऑफिस में आग लगाई गई

बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने वाले संस्थान छायानौत के मुख्य कार्यालय पर धनमोंडी इलाके में रात को हमला किया गया। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। छायानौत के अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ही नुकसान का आकलन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

12:17 PM, 19-Dec-2025

अमेरिकी दूतावास ने जताया शोक

ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत पर शुक्रवार को गहरा दुख जताया। दूतावास ने हादी के परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश की जनता के साथ एकजुटता दिखाई।

इस बीच, हादी की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते हालात तनावपूर्ण बने रहे। प्रदर्शनकारियों के हमले और आगजनी के कारण प्रोथोम आलो और डेली स्टार अखबार शुक्रवार को प्रकाशित नहीं हो सके। दोनों अखबारों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप रहीं।

11:46 AM, 19-Dec-2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बंगाल भाजपा का आक्रोश

बंगाल भाजपा ने बांग्लादेश में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मृतक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार दिया गया, फिर फांसी पर लटकाया गया और जला दिया गया। भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा कि यह मामला सिर्फ बांग्लादेश का नहीं है।

पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भी पहले हरगोविंदो दास और चंदन दास के साथ इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि चाहे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार हो या बांग्लादेश में यूनुस की सरकार, इन लोगों की हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वे हिंदू थे।

11:36 AM, 19-Dec-2025

चुनाव आयोग ने हादी के निधन पर जताया शोक

बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने इंकलाब मंच के नेता और छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी के निधन पर गहरा दुख जताया है। आयोग ने उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं की आवाज और देश के प्रति समर्पित नेता बताया। स्थनीय समाचार (बीडी न्यूज) के अनुसार, शोक संदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि हादी बांग्लादेश के लिए समर्पित, संघर्षशील और युवाओं की मजबूत आवाज थे। आयोग ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिवार, मित्रों व सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version