बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब परीक्षा देकर लौट रहे एक युवक पर घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पिटाई के बाद की गई फायरिंग में युवक के पैर में गोली लग गई। घायल को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
हरनौत से परीक्षा देकर लौट रहा था घायल युवक
घायल की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह हरनौत से परीक्षा देकर अपने घर खुसरूपुर लौट रहा था। उसके साथ उसके दो भाई भी थे। इसी दौरान करीब दस की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी।
लाठी-डंडे के बाद फायरिंग, पैर में लगी गोली
प्रिंस कुमार के अनुसार मारपीट के बाद अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। उसने बताया कि इस घटना में राकेश कुमार, विकास कुमार, गोल्डन कुमार, कुणाल समेत लगभग दस लोग शामिल थे। हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें-Bihar:सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह?
भाई ने भी की घटना की पुष्टि
घायल युवक के भाई निलेश कुमार ने बताया कि वे तीनों हरनौत से परीक्षा देकर लौट रहे थे, तभी बख्तियारपुर फोरलेन के पास घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग की। हालांकि फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान वह स्पष्ट रूप से नहीं कर सके।
पुलिस जांच में पूर्व विवाद की बात सामने आई
मामले को लेकर एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि तीन व्यक्ति नालंदा से परीक्षा देकर बख्तियारपुर की ओर आ रहे थे। फोरलेन के पास कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें प्रिंस कुमार के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पूर्व विवाद की बात सामने आई है, हालांकि विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और सभी संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
