Bihar Election Express: पटना. दानापुर विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच शुक्रवार को तकिया स्थित मैरेज हॉल में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की ओर से भव्य चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल में जनता और जनप्रतिनिधियों का आमना-सामना हुआ, जहां दानापुर की समस्याओं और भविष्य को लेकर तीखी बहसे छिड़ीं. चौपाल में राष्ट्रीय राजनीति से लेकर स्थानीय विकास तक के मुद्दे गूंजे और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया. कार्यक्रम में राजद, बीजेपी, कांग्रेस, जदयू, लोजपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मंच पर सभी दलों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के आमने-सामने थे और जनता ने खुलकर सवाल दागे.
पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप
दानापुर की जनता ने बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और आधारभूत ढांचे के विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर नेताओं को घेरा. सत्ता पक्ष के लोगों ने क्षेत्र में विकास के दावा के साथ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में 10-10 हजार देकर उनको आगे बढ़ाने का काम किया है, इसपर विपक्ष का कहना था कि आखिर चुनाव के समय ही ऐसी योजनाओं की क्यों याद आती है. मंच पर भाजपा के नेता भाई सनोज यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव, राजद के प्रदेश महासचिव केडी यादव, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राज कुमार, पूर्व सैनिक शैलेश कुमार धीरज उर्फ सुधीर यादव आदि मौजूद थे.
सवाल का वार, आरोपों के तीर
जनता के तीखे सवालों का जवाब देने में कई बार नेताओं को पसीना भी बहाना पड़ा. इस चौपाल में सबसे खास बात यह रही कि यहां नेताओं को भाषण देने का नहीं, बल्कि जनता के सवालों के जवाब देने का मौका मिला. लोगों ने पूछा कि दानापुर की सड़कों का हाल कब सुधरेगा, युवाओं को रोजगार कब मिलेगा और क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर कब लगाम लगेगी. किसी ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल उठाया तो किसी ने शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाया. चौपाल में जिस तरह से जनता ने सीधे और सटीक सवाल रखे, उसने साबित किया कि दानापुर की जनता अब जागरूक है और नेताओं से ठोस जवाब चाहती है. इस मंच ने जनता और प्रतिनिधियों के बीच संवाद का ऐसा पुल बनाया जिसने चुनावी मौसम में असली मुद्दों को सामने ला दिया. लोगों ने दियारा क्षेत्र के बाढ़ और विकास के अधूरे कामों पर भी पक्ष से सवाल किये.
सत्ता पक्ष का दावा
विपक्ष और आमलोगों के सवाल पर सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि दानापुर विधानसभा में सड़कें और पुल बनवाने का काम किया है. दानापुर – बिहटा एलिवेटेड फोरलेन सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. दानापुर में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है. हर घर बिजली पहुंची है. क्षेत्र में आपराधिक घटनाओंं पर लगाम लगा है. सबसे अधिक महिलाओं को नौकरी मिली है.
सांसद और विधायक नहीं आये
लोगों ने कहा कि दानापुर दियारा इलाके के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं. दानापुर में जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हो रही है. ऐसे में जनता को सांसद और विधायक से उम्मीद होती है. वे अपने क्षेत्र में पहुंचे और जनता की तकलीफों के देखें. उनकी समस्याओं को दूर करें, लेकिन यहां जवाब देने न तो सांसद पहुंचे और न ही विधायक ने सुद ली.
पक्ष-विपक्ष के बीच हुई बहस
चौपाल के दौरान दानापुर की जनता ने जनप्रतिनिधियों से दियारा में पक्का पुल निर्माण कराने की बात रखी. लोगों ने कहा कि सरकार बदलती है और हमेशा बदलती रहेगी, लेकिन आजतक दियारा में पक्का पुल का निर्माण नहीं हो सका. इस सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई.
सरकार से जनता की उम्मीदें
1- दियारा में पक्का पुल निर्माण
2- जलजमाव की समस्या से छुटकारा
3- रोजगार दें ताकि दूसरे प्रदेश में पलायन न करें लोग
मंच से बोले नेता
1- दियारा में जहां ढिबरी में लोग रहते थें, वहां घर-घर बिजली पहुंच गयी है. दियारा के लोगों की समस्याओं पर सरकार ध्यान देने लगी. उनकी समस्याओं का निबटारा किया जा रहा है. दियारा जाने के लिए नाव दिया गया है, जिससे लोग आ-जा रहे हैं- सनोज यादव, भाजपा नेता
2- चुनाव के वक्त दस हजार रुपये देकर महिलाओं का वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है. चुनाव से पहले सरकार की ये योजना कहां थी. एनडीए का कोई अपना विजन नहीं है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर लगे आरोपों का जवाब जनता को दें. – केडी यादव, प्रदेश महासचिव, राजद
3- 2005 से पहले और अब के बिहार में बहुत अंतर है. हत्या, लूट, डकैती, नरसंहार तक हुए उसे जनता कभी नहीं भूल पायेगी. विपक्ष खुद देखे कि क्या वह किसी भी वक्त घर से बाहर निकलने से डरते हैं या नहीं- चंदन यादव, जिलाध्यक्ष, लोजपा
4- महागठबंधन की सरकार इस बन रही है. बेरोजगारी और महंगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बिहार की जनता समझ गयी है कि एनडीए सरकार झूठे वादों की सरकार है. केवल सपने दिखाने में माहिर है. – राज कुमार, कांग्रेस प्रदेश महासचिव
5- इतने सालों से बिहार की जनता का विश्वास नीतीश कुमार के साथ है. यह बताता है कि सरकार ने काम किया है. राजद और कांग्रेस की स्थिति भी जनता ने बता दी है. ये तो देखने की बात है. इस बार पूरी बहूमत से एनडीए की सरकार बनेगी. – विनोद कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव, जदयू
6- सभी सरकार रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर कोई बात नहीं करती है. क्या पुल और सड़कों से पेट भरेगा. यहां रोजगार की कमी है. बिहार के लोग दूसरे प्रदेश में गाली सुनकर और मार खाकर काम कर रहे हैं. – शैलेश कुमार धीरज उर्फ सुधीर यादव, पूर्व सैनिक, निर्दलीय
चौराहे पर आयी जनता की राय
- दानापुर दियारा क्षेत्र के तीन पंचायतों का अब तक कोई विकास नहीं हुआ है. बिजली, सड़क और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था न होने से बाढ़ के समय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. – मनोज यादव
- बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन यहां से करोड़ों लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. वहां उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं होती हैं. अगर यहां भी अन्य राज्यों की तरह फैक्ट्री और रोजगार की व्यवस्था होती, तो लोगों को पलायन नहीं करना पड़ता.– कालिका प्रसाद यादव
- बहुत खुशी की बात है कि एनडीए सरकार महिलाओं के रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दे रही है. इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनका उत्थान होगा. इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देती हूं.– रागनी कुमारी
- एनडीए की सरकार आने के बाद बिहार में अमन चैन मिला और महिलाए अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है. पढ़ने वाली लडकियां स्कूल कॉलेज और कोचिंग करने के लिए बेहिचक जा रही है. – आयुषी कुमारी
- एनडीए की सरकार में अपराध का मनोबल बढ़ा है. मुजफ्फरपुर में महिला के साथ बलात्कार हुआ, लेकिन दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई.– सवीना बेगम
- प्रदेश में दो-दो मंत्रियों पर घोटाले और हत्या के आरोप हैं, लेकिन मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं.उन्हें मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया जा रहा है. – अजीत कुमार
- पाटलिपुत्रा की सांसद मीसा भारती चुनाव के बाद लापता है एक बार भी यहां की जनता से मिलने नही है. ऐसे जनप्रतिनिधी रहेंगे तो भगवान भरोसे क्षेत्र का विकास होगा. – बिनय कुमार मेहता
- एनडीए के लोग कहते है दियारा में विकास हुआ है. लेकिन राजद और कांग्रेस की सरकार में बिजली दिखी, रघुवंश प्रसाद सिंह ने सड़क बनाया, लालू प्रसाद यादव ने दियारा वासियों के लिए पीपा पुल का निर्माण कराया. – ओम प्रकाश सिंह यादव
- पहले अपराधियों का तांडव था. पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अपराध पर लगाम लगा है. – मनोज सिंह
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा
