Home Bihar News Bihar Election Live: VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नामांकन के...

Bihar Election Live: VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नामांकन के दौरान मंच से रो पड़े गोपाल मंडल

0
Bihar Election Live: VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नामांकन के दौरान मंच से रो पड़े गोपाल मंडल

04:42 PM, 18-Oct-2025

औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम ने भरा परचा, कहा-जीत सुनिश्चित

द्वितीय चरण के लिए हो रहे नामांकन के छठे दिन शनिवार को औरंगाबाद विधानसभा सीट से दिग्गजों को मात देकर भाजपा प्रत्याशी बने त्रिविक्रम नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होने बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनने का दावा किया। नामांकन के पूर्व औरंगाबाद से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह शहर के बाईपास ओवरब्रिज स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ निकलकर नामांकन के बाद अनुग्रह स्मारक कॉलेज में आयोजित होनेवाले सभा स्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

04:32 PM, 18-Oct-2025

पूर्णिया सदर में AAP उम्मीदवार आदित्य लाल का अनोखा नॉमिनेशन

पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य लाल ने अपने अनोखे अंदाज़ और तीखे बयानों से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने न केवल रिक्शा पर सवार होकर नामांकन किया, बल्कि बीजेपी पर फ्यूचरन (महंगी गाड़ी) की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। आप प्रत्याशी आदित्य लाल ने नामांकन के लिए किसी महंगी गाड़ी का उपयोग नहीं किया, बल्कि रिक्शा पर सवार होकर अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचे। रिक्शा को उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू से सजाया गया था।

04:18 PM, 18-Oct-2025

गोपालपुर सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे गोपाल मंडल, नामांकन के दौरान भावुक होकर मांगी माफी

विधानसभा चुनाव 2025 में भागलपुर की गोपालपुर सीट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। जदयू के बागी विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार को भारी संख्या में समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान वे भावुक हो उठे और मंच से हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी। गोपाल मंडल ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों-बहनों, आज हमारा नामांकन का दिन है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह लड़ाई आर-पार की है। अब दिखा देना है कि गोपाल मंडल ही इस क्षेत्र से विजयी होगा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के साथ रहे हैं और इस बार भी जनता के सहयोग से गोपालपुर का सम्मान बचाएंगे।

मंच से रो पड़े गोपाल मंडल

भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बरगला कर मेरा टिकट कटवा दिया। अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैंने आज तक कोई गलती नहीं की है और न ही आगे करूंगा। मैंने तन-मन से पार्टी की सेवा की है। इतना कहते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने समर्थकों से कहा कि अब बिगुल बज चुका है और जनता को मैदान में उतरने का समय आ गया है।

04:14 PM, 18-Oct-2025

VIP पार्टी को बड़ा झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सहनी लगातार उन्हें टिकट देने का आश्वासन देते रहे। “वो कहते थे कि आपके लिए टिकट लेकर आ रहे हैं। दरभंगा पहुंचने पर उन्होंने मुझे फोन करके बुलाया भी, लेकिन मेरे सामने ही शहरी विधानसभा सीट से उमेश सहनी को टिकट दे दिया गया,” बद्री पूर्वे ने कहा।

पूर्वे ने मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुकेश सहनी सभी को झूठे वादों में फंसाकर रखते हैं। इस बात को राजद नेता तेजस्वी यादव समय रहते समझ गए थे, इसलिए उन्होंने भी सहनी को अंत तक उलझाए रखा और 60 की जगह केवल 15 टिकट दिए। बद्री पूर्वे ने दावा किया कि VIP के जिन उम्मीदवारों की जीत होगी, वे आगे चलकर एनडीए का समर्थन करेंगे।

02:45 PM, 18-Oct-2025

Bihar Election News:बांका में बड़ा राजनीतिक उलटफेर

बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। बांका के जदयू सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद चाणक्य प्रकाश रंजन ने कहा कि “बिहार की प्रगति में जो रुकावटें आई हैं, वे अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तिब्र गति से दूर होंगी। राज्य में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और बेलहर के प्रसिद्ध सिल्क उद्योग को नया जीवन और बढ़ावा मिलेगा।” नामांकन के दौरान RJD कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चाणक्य प्रकाश का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।

02:41 PM, 18-Oct-2025

Bihar Election: चिराग पासवान ने भाजपा और जदयू का जताया आभार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सीट बंटवारे में छोटे सहयोगी दलों, जिनमें उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी शामिल है, को समायोजित कर “बड़ा दिल” दिखाया है। पासवान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जो गुरुवार से पटना में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार में “ऐतिहासिक जीत” हासिल करेगा और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक (महागठबंधन) पर अंदरूनी कलह के लिए तंज कसा।

11:30 AM, 18-Oct-2025

विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

गोपालगंज जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। थावे थानाध्यक्ष और FST (फर्स्ट पुलिस टीम) ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी की, जहां बक्सों में लगभग 1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैंक पासबुक भी जब्त की हैं और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। फिलहाल बरामद रकम की गिनती नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और चुनाव से पहले कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की सख्त निगरानी शुरू कर दी है।

09:07 AM, 18-Oct-2025

भाकपा माले ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

महागठबंधन के घटक भाकपा माले ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग का संतुलित प्रतिनिधित्व रखा गया है।

फेज-1: इस चरण में 14 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें भोर, जिरदेई, दरौली, दारौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी प्रमुख विधानसभा सीटें शामिल हैं।

फेज-2: दूसरे चरण में 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। ये सीटें हैं: सिकटा, पिपरा (सुपौल), बलरामपुर, करकट, अरेवाल और घोसी।

07:38 AM, 18-Oct-2025

Bihar Election Live: VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नामांकन के दौरान मंच से रो पड़े गोपाल मंडल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए अब तक 1,250 से ज़्यादा लोगों ने नामांकन किया है। ये संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई जिलों से अभी जानकारी आनी बाकी है। कुछ सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के एक से ज़्यादा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। अगर इन उम्मीदवारों में से किसी ने भी 20 अक्टूबर तक नाम वापस नहीं लिया, तो कई जगहों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ यानी फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकती है।

महागठबंधन में उलझन

राजद, कांग्रेस, तीन वामदल और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक साफ नहीं हुआ है। किस पार्टी को कौन सी सीट मिलेगी, इसे लेकर भी स्थिति अस्पष्ट है। कांग्रेस ने जाले सीट पर राजद के नेता ऋषि मिश्रा को अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इजाजत दी है। लेकिन राजद ने लालगंज सीट पर कांग्रेस के लिए ऐसा नहीं किया। वहां बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने नामांकन किया है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य कुमार राजा भी उसी सीट से मैदान में हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version