Home Bihar News Gujarat: साबरकांठा में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, जमकर हुआ पथराव...

Gujarat: साबरकांठा में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, जमकर हुआ पथराव और आगजनी; इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

0
Gujarat: साबरकांठा में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, जमकर हुआ पथराव और आगजनी;  इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

गुजरात के साबरकांठा के माजरा गांव में बीती रात दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और घरों में तोड़फोड़ की गई। हालात को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साबरकांठा के पुलिस उपाधीक्षक अतुल पटेल ने बताया, ‘माजरा गांव में कल रात लगभग 10:30 बजे दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना दर्ज की गई। लगभग 110 से 120 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में 20 से अधिक दोपहिया वाहन, 10 से अधिक चार पहिया वाहन और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के सिलसिले में अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हिंसक झड़प में लगभग 10 लोग घायल हुए हैं।’ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि हिंसा की वजह पुरानी दुश्मनी थी।’

धार्मिक आयोजन को लेकर हुई हिंसा

पुलिस ने बताया कि गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर दो समूहों में झड़प हुई। मामूली बात पर विवाद देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गया। दंगाई भीड़ ने गांव में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया और कई वाहनों में आग लगा दी। साथ ही कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई। कई वाहनों में आग लगा दी गई। हिंसा के चलते करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हिंसक घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस तुरंत हरकत में आई और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है।

ये भी पढ़ें-Afghanistan:’भारत सरकार और बीसीसीआई, अफगानिस्तान से सीखें’, शिवसेना यूबीटी नेता का केंद्र पर तंज

पुलिस ने तोड़फोड़ और हिंसा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version