Home Bihar News Bihar Hevay Rain: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी...

Bihar Hevay Rain: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत

0
Bihar Hevay Rain: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भारी बारिश के बाद पानी भरा, खेल मैदान पानी में तब्दील; मुसीबत

आरा शहर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी परेशानी की खबर सामने आई है। शहर का एकमात्र खेल मैदान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न हो गया है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश से स्टेडियम पूरी तरह पानी में डूब चुका है, जिसके कारण मैदान नदी जैसा नजारा पेश कर रहा है।

घुटने तक पानी भर जाने से खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। यह वही मैदान है, जहां जिले के युवा स्पोर्ट्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स के साथ-साथ शारीरिक प्रतियोगिता और नौकरी की तैयारी करते है। लेकिन बारिश के कारण अब यह मैदान पूरी तरह नदी में तब्दील हो गया है।

स्थानीय अमित कुमार द्विवेदी का कहना है कि स्टेडियम में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। हर साल बारिश के दौरान यहीं स्थिति बनती है, लेकिन नगर निगम या जनप्रतिनिधि की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नतीजतन खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ रही है और प्रतियोगिताओं की तैयारी प्रभावित हो रही है।

पढे़ं:नवादा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर थाने का कियाघेराव

जिला प्रशासन को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराने और स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह जैसे महानायक के नाम पर बने इस स्टेडियम की दुर्दशा जिले के खेल प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है। बारिश थमने के बाद भी मैदान की स्थिति सुधरने में समय लगने की संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version