Home Bihar News Bihar Election: पटना में राजनीतिक दलों के साथ मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश...

Bihar Election: पटना में राजनीतिक दलों के साथ मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार ने की मीटिंग, यह दल शामिल हुए

0
Bihar Election: पटना में राजनीतिक दलों के साथ मुख्य चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार ने की मीटिंग, यह दल शामिल हुए

बिहार चुनाव की तारीखों का एलान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में पटना पहुंच चुकी है। उनके साथ चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एस. एस. संधू भी शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे। चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ दो दिन बिहार में रहेंगे। ज्ञानेश कुमार ने अपनी टीम के साथराजनीतिक दलों के साथ पटना के एक बड़े होटल में मीटिंग की। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया किमुख्य चुनाव आयुक्तज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी, बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारीविनोद गुंजियाल तथा आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

इसबैठक राष्ट्रीय पार्टियों में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), इंडिया नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हैं। कम्युनिस्टपार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), जनता दल यूनाईटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस बैठक मेंमतदाता सूची प्रारूप समेत कई मुद्दों पर वह राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया। बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। हर पार्टी से अधिकतम तीन नेता इस बैठक में शामिल हो गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version