Home Bihar News Bihar News: नवादा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, आक्रोशित...

Bihar News: नवादा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर थाने का किया घेराव

0
Bihar News: नवादा में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर थाने का किया घेराव

नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में रविवार सुबह तालाब में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद राजवंशी के पुत्र सूरज राजवंशी के रूप में की गई है। सूरज अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूरज को तालाब से बाहर निकाला। तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर फैलते ही बिशनपुर और आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गोविंदपुर थाना पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि तालाब के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे, जबकि यह इलाका बच्चों के नहाने का प्रमुख स्थान है। प्रदर्शन के दौरान कुछ उग्र लोगों ने थाने के मुख्य द्वार को अवरुद्ध कर दिया और पुलिस वाहनों पर पथराव किया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया।

पढ़ें:खेत में बने मचान पर सो रहा किसान, आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई मौत; परिजन बेसुध

एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे गोविंदपुर थाना को बच्चे के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूचना की सत्यापन हेतु जब गोविंदपुर की पुलिस पहुंची तो युवक की पहचान विनोद राजवंशी के पुत्र सूरज राजवंशी के रूप में की गई।

सत्यापन के उपरांत वहां पर कुछ लोग उग्र हो गए और कुछ असमाजिक तत्त्वों के द्वारा भीड़ को भड़काया गया, जिससे विधि व्यवस्था समस्या उत्पन्न हो गई। विधि व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए मैं और एसडीओ वहां पहुंचे और विधि व्यवस्था को नियंत्रण किया गया। परिजनों के द्वारा प्राप्त आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर अलग अलग आरोप लगाया जा रहा हैं। आगे आवेदन के अनुसार कारवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version