गरीब की पत्नी सब की भौजाई होती है। यह कहना है AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान का। आज विधानमंडल के सत्र का दूसरा दिन था जब वह विधानसभा पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Vidhan Sabha: स्पीकर बोले- पक्ष-विपक्ष दोनों मेरे लिए महत्वपूर्ण, बिहार की प्रगति ही मेरा उद्देश्य
एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने मुख्य रूप से एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि गरीब की पत्नी सब की भौजाई होती है। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम पार्टी के पांच विधायक चुनाव में जीते थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने उनके पांच विधायाकों में से चार विधायकों को एआईएमआईएम से तोड़कर राजद में शामिल कर लिया था। क्या वही कहानी इस बार भी दोहराई जाएगी?क्यों कि राजनीतिक माहौल में इस बात की चर्चा है कि जनता दल यूनाइटेड एआइएमआइएम पार्टी के विधायकों पर डोरा डाल रही है।
इसी के सवाल के जवाब पर एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि गरीब की पत्नी सब की भाभी होती है। तो डोरे डालना उनका काम है, लेकिन इस बार वह कहानी दुहराई नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने जिस तरह से पिछले बार हमारे चार विधायकों को तोड़कर राजद में मिला लिया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Assembly: नौ बार के विधायक प्रेम कुमार बने विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा के इस दिग्गज के बारे में जानें
हालांकि एआइएमआइएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल को भी महागठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन राजद इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर चुनाव के दौरान एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी हुई, जिससे दोनों दलों के बीच दूसरी भी बढ़ गई।फिर ओवैसुद्दीन ओवैसी ने पूर्णिया जिले के आमौर में आयोजित एक सभा के दौरान नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देने की पेशकश की, लेकिन साथ में शर्त भी रख दी। उनका कहना है कि वह बिहार सरकार यानी नीतीश कुमार को समर्थन तभी देंगे जब बिहार सरकार सीमांचल के लोगों को वह अधिकार देगी और वहां का विकास करेगी, जिसका वह वर्षों से इंतज़ार कर रहे हैं। यह बात भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
