Home Bihar News Bihar News: छपरा–सोनपुर रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान...

Bihar News: छपरा–सोनपुर रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान के बाद परिजनों में मातम

0
Bihar News: छपरा–सोनपुर रेलखंड पर युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान के बाद परिजनों में मातम

बिहार के छपरा–सोनपुर रेलखंड पर मंगलवार देर शाम एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित मानुपुर जहांगीर गांव के समीप पोल संख्या 311/27 के पास की है, जहां रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ एक 29 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी सुदर्शन राय के पुत्र बबलू कुमार (29) के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार, देर शाम मवेशी चराकर घर लौट रहे ग्रामीणों ने ट्रैक के पास शव देखा और तुरंत डोरीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पढे़ं:कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

परिजनों ने बताया कि बबलू सोमवार को तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार सत्येंद्र यादव के घर, डोरीगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव गया था। लेकिन मंगलवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिलने की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। परिजनों का कहना है कि बबलू के व्यवहार में किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली थी, इसलिए उसकी मौत रहस्यपूर्ण लग रही है।

वहीं डोरीगंज थाने के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि शव मानुपुर गांव से करीब 100 मीटर पूर्व रेलवे लाइन के किनारे मिला है। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version