मुजफ्फरपुर नगर पुलिस ने विशेष जांच अभियान के दौरान संदिग्ध कार से घूम रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान वाहन से चोरी की कई सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान समस्तीपुर जिले के मो. इमरान, मो. दानिश और मो. ओएस के रूप में हुई है।
रोड रेज हत्या के आरोपी भी गिरफ्त में
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में मो. इमरान और मो. दानिश ताजपुर थाना क्षेत्र में रोड रेज के दौरान हुई हत्या की घटना में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पूर्व से हत्या और चोरी से जुड़े मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास संदिग्ध कार रोकी गई
दरअसल, देर रात नगर थाना पुलिस शहर में वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास एक कार संदिग्ध हालत में दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोककर जांच की, जिसमें तीन युवक सवार पाए गए। पूछताछ और तलाशी के दौरान वाहन से चोरी की सामग्री बरामद हुई।
चोरी के बर्तन और औजार बरामद
पुलिस ने कार से चोरी किए गए पीतल के दर्जनों बर्तन, अन्य बर्तन, काटने के औजार और कई अन्य सामग्री जब्त की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बरामद सामग्री कहां से चोरी की गई थी। पुलिस इस संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इस मामले की जानकारी सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी की सामग्री बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के साथ-साथ बरामद सामान के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है।
