Home Bihar News Epstein Files: एप्सटीन फाइलों में 5000 साल पुरानी भारतीय आयुर्वेद पद्धति का...

Epstein Files: एप्सटीन फाइलों में 5000 साल पुरानी भारतीय आयुर्वेद पद्धति का नाम; मसाज, आयुर्वेद का भी जिक्र

0
Epstein Files: एप्सटीन फाइलों में 5000 साल पुरानी भारतीय आयुर्वेद पद्धति का नाम; मसाज, आयुर्वेद का भी जिक्र

अमेरिका में हाल ही में सार्वजनिक की गई एप्सटीन फाइलों में ‘मसाज तकनीकों’ और भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का उल्लेख सामने आया है। ये फाइलें अमेरिका के न्याय विभाग ने शुक्रवार को जारी कीं। यह कदम तब उठाया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 30 दिनों के भीतर इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया था।यह मामला राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माना जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी लंबे समय से अरबपति फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी जेफरी एप्सटीन से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग कर रही थी। एप्सटीन के दुनिया के कई प्रभावशाली लोगों से संबंध बताए जाते रहे हैं।

यह भी पढ़ें – एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में क्या?: क्लिंटन से माइकल जैक्सन तक; 1996 की शिकायत का भी जिक्र, हुए ये नए खुलासे

आयुर्वेद और मालिश का जिक्र

एप्स्टीन की फाइल्स में एक दस्तावेज में लिखा है कि पश्चिमी देशों में कई लोग भारत की 5000 साल पुरानी प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली, आयुर्वेद, पर आधारित मालिश और अन्य उपचार अपना रहे हैं। एक लेख ‘द आर्ट ऑफ गिविंग मसाज’ में तिल के तेल का उपयोग ‘डिटॉक्सिफिकेशन’ यानी शरीर की सफाई के लिए करने का उल्लेख भी है।

राजनीतिक संवेदनशीलता

यह मामला अमेरिका में राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील है। डेमोक्रेट पार्टी लंबे समय से इन फाइल्स को सार्वजनिक करने की मांग कर रही थी। डोनाल्ड ट्रंप और एपस्टीन के बीच पहले दोस्ती थी, हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। इस वजह से यह मुद्दा लगातार चर्चा में रहा।

किन-किन का जिक्र?

फाइल्स में ट्रंप की कुछ ही तस्वीरें शामिल हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें हैं, और एक तस्वीर एपस्टीन के साथ दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की भी है। हालांकि, ट्रंप या क्लिंटन, किसी पर भी एपस्टीन से जुड़े मामलों में गलत काम का आरोप कभी नहीं लगा है। न्याय विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि जो दस्तावेज जारी किए गए हैं, वे पूरी तरह से संपूर्ण नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स जारी होने के बाद बवाल; डेमोक्रेट्स का DOJ पर हमला, कहा- संघीय कानून का उल्लंघन

एपस्टीन की मौत

जेफरी एपस्टीन ने 2019 में न्यूयॉर्क की मैनहैटन जेल में आत्महत्या कर ली थी। उस पर दर्जनों नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप थे और वह मुकदमे का सामना कर रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version