Punjab and Sind Bank Vacancy: युवाओं के लिए ये बड़े काम की खबर है क्योंकि आज हम आपको बैंक की वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं. पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने कुछ समय पहले क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है. ऐसे में जल्द-से-जल्द अप्लाई कर लें.
How Many Post Are Vacant: कितने पदों पर होगी भर्ती?
Punjab and Sind Bank की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 190 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. यहां देखें किन पोस्ट के लिए कितने पद पर भर्ती होगी-
- क्रेडिट मैनेजर – 130 पद
- एग्रीकल्चर मैनेजर- 60 पद
What is the Last Date Of Applying: अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या है?
बैंक की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 10 अक्टूबर 2025 तय आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स के पास काफी कम समय बचा है. आवेदन करने के लिए punjabandsind.bank.in पर जाएं.
What is the Official Websiteof Punjab And Sind Bank: पंजाब बैंक के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabandsind.bank.in है.
What is the Age Limit for Punjab and Sind Bank Vacancy: क्या है आयु सीमा?
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु- 23 वर्ष
- अधिकतम आयु – 35 वर्ष
उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 नवंबर 1990 से पहले और 1 नवंबर 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Age Limit में छूट दी जाएगी.
What is Eligibility for Punjab and Sind Bank Vacancy: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
क्रेडिट मैनेजर (MMGS II)
- जनरल- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ
- एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ
एग्रीकल्चर मैनेजर (MMGS -II)
- जनरल- कृषि/बागवानी/डेयरी/पशुपालन/वानिकी/पशुचिकित्सा विज्ञान आदि में 60 प्रतिशत के साथ Graduation की डिग्री
- एससी/एसटी/ओबीसी/- कृषि/बागवानी/डेयरी/पशुपालन/वानिकी/पशुचिकित्सा विज्ञान आदि में 55 प्रतिशत के साथ Graduation की डिग्री
What is Application Fees For Punjab and Sind Bank Vacancy: क्या है आवेदन शुल्क?
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 100 रुपये +एप्लीकेशन टैक्स+पेमेंट गेटवेचार्ज
- जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी- 850 रुपये +एप्लीकेशन टैक्स+पेमेंट गेटवेचार्ज
What is Punjab and Sind Bank Vacancy Selection Process: क्या है चयन प्रक्रिया?
- लिखित परीक्षा
- स्क्रीनिंग
- पर्सनल इंटरव्यू
- फाइनल मेरिट लिस्ट
यह भी पढ़ें- 6 अक्टूबर तक करें GATE के लिए आवेदन, ये हैं जरूरी Documents की लिस्ट
