Home Bihar News Indigo Penalty: इंडिगो एयरलाइन पर लगाया गया ₹117 करोड़ का जुर्माना, जानिए...

Indigo Penalty: इंडिगो एयरलाइन पर लगाया गया ₹117 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

0
Indigo Penalty: इंडिगो एयरलाइन पर लगाया गया ₹117 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिगो ने मंगलवार को बताया कि उस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित 117.52 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है और एयरलाइन इस फैसले को चुनौती देगी। एयरलाइन पर यह जुर्माना केंद्रीय कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीजीएसटी कोच्चि आयुक्तालय , केरल के संयुक्त आयुक्त की ओर से लगाया गया है। नियामक फाइलिंग के अनुसार, यह जुर्माना 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित है।

Trending Videos

विभागने कंपनी को इनपुट टैक्स क्रेडिट ( आईटीसी ) देने से इनकार कर दिया है और जुर्माने के साथ एक डिमांड ऑर्डर जारी किया है। कंपनी का मानना है कि अधिकारियों की ओर से पारित आदेश त्रुटिपूर्ण है। इसके अलावा, कंपनी का मानना है कि बाहरी कर सलाहकारों की सलाह के आधार पर उसका मामला गुण-दोष के आधार पर मजबूत है।

इसके अलावा, एयरलाइन ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगी और इसका उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कंपनी के शेयर 1.60 प्रतिशत गिरकर 5,697.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version