Home Bihar News Japan: जापान में फैली बीमारी के कारण 4000 से अधिक लोग अस्पतालों...

Japan: जापान में फैली बीमारी के कारण 4000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती, सरकार ने घोषित की ‘महामारी’

0
Japan: जापान में फैली बीमारी के कारण 4000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती, सरकार ने घोषित की 'महामारी'


जापान इन दिनों तेजी से बढ़ रहे फ्लू संक्रमण की चपेट में है, देखते ही देखते यहां 4000 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की नौबत आ गई है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर ‘देशव्यापी फ्लू महामारी’ घोषित कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर के लगभग 3,000 अस्पतालों में कुल मिलाकर 4030 फ्लू मरीजों के भर्ती होने की सूचना मिली है। ओकिनावा, टोक्यो और कागोशिमा शहर सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। यहां तेजी से बिगड़ते हालात के बीच संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 130 से ज्यादा स्कूल, किंडरगार्टन और चाइल्डकैअर सेंटर अस्थाई तौर परबंद कर दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो साफ होता है कि जापान में इन दिनों हालात कमोबेश कुछ वैसे ही हैं जैसे कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में देखे जा रहे थे। जापान में फैल रही ये बीमारी कोई नई नहीं है, फ्लू हर साल फैलता रहता है हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल इसके मामले मौसम की अपेक्षा से पांच सप्ताह पहले ही देखे जाने लगे हैं, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं पर न सिर्फ अतिरिक्त दवाब बढ़ा दिया है साथ ही सेहत को लेकर कई चुनौतियां भी देखी जा रही हैं।




2 of 4

जापान में फ्लू के कारण बिगड़ते हालात
– फोटो : Amarujala.com


सितंबर से देखी जा रही है फ्लू संक्रमण की दिक्कत

22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच जापान में 4,000 से अधिक लोगों का इन्फ्लूएंजा का इलाज किया गया। 29 सितंबर से 5 अक्तूबर तक इन्फ्लूएंजा के इलाज वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 6,000 से अधिक हो गई है। जापान के 47 प्रान्तों में से 28 में फ्लू के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इन मामलों को एशियाई देशों के लिए भी चुनौतीपूर्ण मान रहे हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस के व्यवहार और प्रकृति में कई प्रकार का परिवर्तन नोटिस किया जा रहा है जो इस तीव्र प्रकोप का प्रमुख कारण है। होक्काइडो के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर योको त्सुकामोटो ने जापानी मीडिया से बात करते हुए कहा, इस साल फ्लू का मौसम बहुत जल्दी शुरू हो गया है, लेकिन बदलते वैश्विक परिवेश में यह एक आम स्थिति बन सकती है।


3 of 4

जापान में फ्लू का देखा जा रहा है असर
– फोटो : Freepik.com


क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे जापान के अस्पताल एक बार फिर कोविड-19 संकट जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। एहतियातन जापान जाने वाले लोगों को फिलहाल वहां जाने से बचने की सलाह दी जा रही है।

टोक्यो स्थित ट्रैवल एनालिस्ट एशले हार्वे ने एक स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, भले ही यहां फ्लू की स्थिति अन्य देशों में अलग हो, पर मौजूदा हालात को देखते हुए संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे स्वच्छता के उपाय बहुत मददगार हो सकते हैं।

अधिकर एशियाई देशों में भी इन दिनों फ्लू का असर देखा जा रहा है, वहां के लोगों को जापान की स्थिति से सीख लेने की आवश्यकता है।


4 of 4

संक्रमण से बचाव जरूरी
– फोटो : Adobe Stock Images


टीकाकरण से मिल सकती है सुरक्षा

स्वास्थ्य अधिकारी और वैज्ञानिक फ्लू संक्रमण में देखी गई इस वृद्धि के पीछे कई कारकों का संकेत देते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद के दौर में बड़े पैमाने पर पर्यटन बढ़ा है जिसने सीमाओं के पार लोगों और उनके माध्यम से वायरस की आवाजाही को तेज कर दी है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि स्वस्थ लोगों के लिए, फ्लू ज्यादा खतरनाक नहीं होना चाहिए, हालांकि नए वैरिएंट्स के कारण इन्हें भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी गई है ताकि हम बड़ी आबादी को इस प्रकोप से बचाए रख सकें।

————-

नोट:यह लेख मेडिकल रिपोर्टससे एकत्रित जानकारियोंके आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण:अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version