Home Bihar News Psycho Killer Poonam: क्यों अपनाया पानी में डुबोकर मारने का तरीका? सामने...

Psycho Killer Poonam: क्यों अपनाया पानी में डुबोकर मारने का तरीका? सामने आई वजह; यह गलती उस पर पड़ी भारी

0
Psycho Killer Poonam: क्यों अपनाया पानी में डुबोकर मारने का तरीका? सामने आई वजह; यह गलती उस पर पड़ी भारी


साइको किलर पूनम अपनी भांजी और बेटे की पानी के हौद में डुबो कर हत्या करने के बाद पकड़ में नहीं आई तो उसको सुंदर बच्चियों की हत्या करने का यह तरीका सबसे आसान लगा। उसने एक के बाद दो और वारदातों को अंजाम दिया। वह बच्चियों की हत्या करने के बाद अपने कपड़े तुरंत बदल लेती थी। उसने नौल्था गांव में अपनी भतीजी विधि की शादी समारोह में हत्या इसी तरीके से पानी के टब में डुबोकर दी।




Trending Videos

2 of 9

साइको किलर पूनम
– फोटो : अमर उजाला


वह यहां भी अपने कपड़े तुरंत बदलकर दूसरी महिलाओं में शामिल हो गई थी। पूनम ने यहां एक बच्ची और एक महिला को कपड़े बदलने के अलग-अलग कारण बताए। पुलिस ने महिलाओं व शादी समारोह शामिल बच्चों से पूछताछ की तो शक की सुई पूनम की तरफ घूमती चली गई। पूनम ने पुलिस पूछताछ में भी दो बार अलग-अलग कहानी बताई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूनम ने सारी सच्चाई उगल दी।


3 of 9

जिस हौद में जिया का शव मिला था उसे दिखाती ताई पारूल
– फोटो : अमर उजाला


सीआईए-वन के प्रभारी ने इशिका हत्याकांड को लेकर कहा यह

सोनीपत के भावड़ गांव की पूनम चार बच्चों की हत्या के बाद जेल में बंद है। उसके जेल में जाने के बाद भी परिवार के सदस्य और मायका के लोग उसकी हैवानियत के बारे में जानकर हैरान हैं। सीआईए-वन के प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पूनम ने 13 जनवरी 2023 को अपनी भांजी इशिका की पानी के हौद में डुबोकर हत्या कर दी थी।


4 of 9

साइको किलर पूनम
– फोटो : अमर उजाला


इशिका को मारने के बाद भी उसकी आग शांत नहीं हुई। उसने खुद के छह साल के बेटे शुभम की उसी तरह हत्या कर दी। उसने पकड़े जाने के डर से अपने कपड़े बदल लिए और मातम शुरू कर दिया।


5 of 9

मृतक बच्ची जिया की ताई, मां और ताऊ का बेटा
– फोटो : अमर उजाला


परिवार के सदस्यों को भी हादसा लगा और दोनों बच्चों का संस्कार कर दिया। पूनम ने इस वारदात को अपने सीने में दबा लिया और अपने पति को भी कभी इसका अहसास नहीं होने दिया। पूनम ने दूसरे बेटे को जन्म दिया। उसने इसका नाम शुभम रखने की बात कही। परिवार के लोगों ने पहले बेटे शुभम की याद ताजा रखते हुए दूसरे बेटे का नाम शुभम रख दिया। पूनम ने इसके बाद बच्चियों की हत्या पानी के हौद में डुबो कर करना आसान लगा।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version