मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के बलिराम हाई स्कूल मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम नीतीश कुमार के सकरा पहुंचने की संभावना है, जहां वे जिले को कई सौगात देंगे और जनसंवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
पढे़ं:’सावधान! अनावश्यक घर से न निकलें’, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी
डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी सुशील कुमार लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सकरा में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो। जानकारी के अनुसार, सोमवार 6 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार सकरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जिले के लिए कई योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर जीविका, उद्योग, आईसीडीएस समेत कई विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे।
इसे लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। जीविका, आईसीडीएस और उद्योग विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉलों के लिए विद्यालय परिसर की रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार रिमोट के जरिए जिले में प्रस्तावित सड़क निर्माण समेत अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। हालांकि खराब मौसम और लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन ने अपने स्तर से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
