Home Bihar News Kerala: संगीत कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से छह लोग...

Kerala: संगीत कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से छह लोग अस्पताल में भर्ती

0
Kerala: संगीत कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से छह लोग अस्पताल में भर्ती

केरल के कासरगोड जिले में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दम घुटने से छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 29 दिसंबर की रात की है, जब कासरगोड के बेकल में एक बीच म्यूजिक फेस्टिवल में भारी भीड़ के कारण कम से कम छह लोगों को दम घुटने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि समय पर दखल देने से हालात काबू में आ गए और किसी को कोई चोट नहीं लगी।

Trending Videos

लोगों के घायल होने की रिपोर्ट को पुलिस ने किया खारिज

कई लोगों के घायल होने के मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि वे गलत थीं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने या घटना को लेकर घबराहट न फैलाने की अपील की, और आश्वासन दिया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घटना के बाद अस्पताल ले जाए गए सभी लोगों को तुरंत डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने यह स्पष्टीकरण तब जारी किया जब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कल रात बीच पर रैपर वेदन के म्यूजिक शो में भारी भीड़ के कारण कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version