अगर आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान आया है तो शायद आप Colicaid Drops से परिचित होंगे, और यदि आपने अबतक इस दवा के विषय में नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूँ कि, आपके घर में यदि कोई छोटा बच्चा है और वह पेट कि समस्या जैसे अपच, गैस, पेट दर्द , पेट मैं ऐठन पेट फूलना जैसी समस्याओं से ग्रसित है तो Colicaid Drops आपके बच्चे के लिए एक उपयोगी दवा शाबित हो सकता है । तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए कोलिकेड ड्रॉप के प्रयोग के विषय में विस्तार से (Colicaid Drops uses for Babies in Hindi) ।
Colicaid Drop का प्रयोग कब करें ?
- Colicaid Drop शिशुओं या बच्चों को अपच, पेट में दर्द, हिचकी और यदि बच्चे को पेट फूलने कि भी शिकायत हो तब Colicaid Drop का उपयोग बच्चों के लिए दवा के रूप में किया जाता है ।
- शिशु को यदि गैस ज्यादा बन रहा हो तो उस स्थिति में भी बच्चों के लिए यह दवा रामबाण है ।
- बच्चे को यदि कब्ज़ कि शिकायत है तब भी बच्चे को Calicaid Drop देना लाभकारी होता है। यह दवा आंतों कि गतिशीलता को बढ़ाता है ।
- बच्चे को यदि त्वचा में जलन कि शिकायत है , उस स्थिति में भी Colicaid Drop का सेवन फायदेमंद होता है ।
- बच्चे को यदि भूख नहीं लगती है या कम भूख लगती है तब भी बच्चे को Colicaid Drop देना लाभकारी होता है ।
Note – डॉक्टर कि सलाह और परामर्श लेकर हिन किसी भी दवा का सेवन करें ।
Ingredient of Colicaid Drop – Colicaid Drop किन-किन चीजों से मिलकर बना होता है ?
Colicaid Drop मुख्य रूप से तीन अवयवों से मिलकर बना होता है ।
- Simethicone (सीमेथीकोन) – 40mg
- Dill Oil (डील ऑयल) – 0.005 ml
- Fennel Oil (सौंप का तेल) -0.0007ml
Colicaid Drop का उपयोग कैसे करें ?
Colicaid Drop का उपयोग शिशु या बच्चे कि अवस्था या उम्र पर निर्भर करता है । यदि बच्चे कि उम्र 6 महीने से 12 महीने के बीच है तो 10-10 बूंद 3 से 4 बार प्रतिदिन देना उचित माना जाता है। 1 वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चों को 15-20 बूंद प्रतिदिन 3 से 4 खुराक दिया जा सकता है
अब सबसे अहम सवाल कि दवा खाने से पहले खिलाये या खाने के बाद तो ज़्यादातर डॉक्टर इसे खाने के बाद खिलाने का परामर्श देते हैं ,वहीं कुछ बच्चों के केस में स्तनपान करने से पहले भी यह दवा उन्हे खिलाया जाता है , इसलिए बेहतर यही है कि डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद हीं अपने बच्चो को आप Colicaid Drop का सेवन कराएं ।
Colicaid Drop के दूसरे विकल्प
अगर किसी कारणवश आपको बाज़ार में यदि Colicaid Drop उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो आप इस drop के दूसरे विकल्पों का भी सहारा ले सकते है जिनके नाम नीचे दिये गए हैं।
- Ascoril LS Drops
- Kofarest PD Drop
- Zerotass XP Drop
- Ambrodil LX Drop
Colicaid Drop के साइड एफ़ेक्ट्स
साधारणतः Colicaid Drop के इस्तेमाल से कोई side effect नहीं होता है, लेकिन असामान्य केस में यदि आपको इस दवा के उपयोग करने के बाद नीचे दिये गए कोई भी लक्षण अपने बच्चे में दृस्टिगोचर हो तो शीघ्र हीं अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें ।
- त्वचा में जलन
- उल्टी
- किसी भी प्रकार कि एलेर्जी
Colicaid Drop का इस्तेमाल कब नहीं करें
- स्तनपान के दौरान महिलाओं को इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए
- यदि आपका शिशु किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है, उस स्थिति में डॉक्टर के परामर्श के बाद हीं Colicaid Drop का इस्तेमाल करें ।
अब बात कर लेते हैं Colicaid Drop के मूल्य कि तो बाज़ार में Meyer Organics कंपनी कि यह दवा 50रु में 15 ml के पैक के साथ उपलब्ध है ।
इस पोस्ट को पढ़ने वाले पाठकों से हमारा अनुरोध है कि अगर आपको लगे कि आप के लिए यह पोस्ट फायदेमंद है तो हमें कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके अवश्य बताएं और साथ हीं आपका कोई बहुमूल्य सुझाव हो तो वह भी हमें लिखें जिससे कि हम अपने कंटैंट को और भी अधिक जनउपयोगी बना सकें ।
अनुराग आनंद
Bahut he achhi jankari hai ye bahut bahut dhanyawad apka